हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा Corona: एक दिन में सामने आए 4 लाख से अधिक Cases, April में सबसे बुरे रहे हाल

रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में कुल 69,36,034 नए केस दर्ज किए गए. ये आंकड़ा पिछले साल के उन तीन महीनों के कुल आंकड़े से भी ज्यादा है, जब कोरोना का खौफ सबसे ज्यादा था. अगस्त, सितंबर अक्टूबर 2020 में कुल 64.9 लाख मामले सामने आए थे. इसके अलावा, अप्रैल में मौतों की रफ्तार भी काफी ज्यादा रही.   

https://ift.tt/eA8V8J

Comments