बंगाल: हिंसा के डर से घर छोड़ भागे थे BJP समर्थक, वापस आने पर TMC को देने पड़ रहे पैसे!

मामला बर्दवान जिले के मोंगोलकोट झिलु 2 नंबर इलाके का है. यहां के लोगों का आरोप है कि मोंगोलकोट बनपाड़ा ग्राम में वापस लौटने के लिए किसी को 50 हजार तो किसी को एक लाख तक देना पड़ रहा है. इन गरीब बीजेपी समर्थकों को अपनी गाय बेचकर नेताओं की मांग पूरी करनी पड़ रही है.

https://ift.tt/eA8V8J

Comments