वो इंटरव्‍यू जिसके बाद बदल गया देश का माहौल, लोगों ने कहा ZEE जिंदाबाद

कई बार सच दिखाने की कीमत चुकानी पड़ती है और सच के साथ खड़े रहने के लिए युद्ध के मैदान में उतरना पड़ता है. एक ऐसा ही युद्ध Zee TV और उसके विदेशी निवेशक के बीच चल रहा है, जिस युद्ध को 71 वर्ष की उम्र में भी पूरे दमखम के साथ Zee TV के संस्थापक डॉ सुभाष चंद्रा लड़ रहे हैं और अब ये लड़ाई रंग लाने लगी है.

https://ift.tt/eA8V8J

Comments