अब इंडिया गेट पर नहीं जलेगी अमर जवान ज्योति मशाल, बदल गया 'पता'

अमर जवान ज्योति को अभी जिस काले रंग के संगमरमर के स्टैंड पर रखा गया है, उस पर सुनहरे अक्षरों में अमर जवान ज्योति लिखा हुआ है. इसके अलावा इसकी मशाल के साथ ही एक Self Loading Rifle भी उलटी खड़ी हुई है, जो शहीद जवानों के प्रति देश के शोक को दर्शाती है.

https://ift.tt/eA8V8J

Comments