तूफान में फंसा स्पाइस जेट का विमान, लैंडिंग के दौरान घायल हुए 40 यात्री; 185 थे सवार

मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइस जेट का विमान अचानक तूफान में फंस गया. विमान दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने ही वाला था कि उसका सामना तूफान से हो गया. जिसके चलते विमान के केबिन से सामान गिरने लगे. इस हादसे में 40 यात्रियों को चोट आई है.

https://ift.tt/O0ZrSNP

Comments