Transgender couple बच्चे को जन्म देने के बाद जताई खुशी, कहा अपना जेंडर वह खुद तय करेगा

Transgender: ट्रांसजेंडर कपल के माता-पिता बनने का देश में यह पहला मामला है. ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने मीडिया को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में आज 9:30 बजे ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ है. पावल ने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और हम लोग उस बच्चे को पाकर बहुत खुश हैं.

https://ift.tt/8l7YRJT

Comments