Jaipur serial Blast में HC ने आरोपियों को किया बरी, फिर भी जेल से नहीं हुए रिहा; जानिए पूरा मामला

Jaipur bomb blast case: जयपुर सीरियल बम विस्फोट मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा बरी क‍िए गए चारों आरोपियों को अभी जेल से र‍िहा नहीं किया गया है क्‍योंकि इनके खिलाफ एक और मामला अभी यहां की विशेष अदालत में लंबित है. यहां की विशेष अदालत में चल रहा यह मामला धमाकों के बाद बरामद बिना फटे बम से जुड़ा है.

https://ift.tt/W6RBGCz

Comments