Murder of Kerala Tribal man: आदिवासी को मारने से पहले दिया केला-जूस, 'मानवता के भाव' का जिक्र कर जज ने सुनाई सजा

Murder of Kerala Tribal man: आदिवासी की हत्या के मामले में दोषियों को सजा सुनाते हुए जज ने कहा कि दोषियों ने पीड़ित मधु को केला और जूस दिया था. ऐसे में अदालत ने इसे 'मानवता के भाव' और दोषियों में सुधार की गुंजाइश के रूप में देखा है. उन्होंने आगे कहा कि यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि हर संत का एक अतीत होता है और हर पापी का एक भविष्य होता है.  

https://ift.tt/lHFEdIW

Comments