'चाचा चौधरी' और 'साबू' बच्चों को देंगे चुनावी ज्ञान, चुनाव आयोग की अनूठी पहल

CEC New Initiative: चुनाव आयोग ने बच्चों को चुनावी ज्ञान देने के लिए कॉमिक किरदारों के साथ अनूठी पहल शुरू की है. चाचा चौधरी और साबू जैसे किरदार के माध्यम चुनाव आयोग ने बच्चों को चुनावी प्रक्रिया और चुनावों के बारे में ज्ञान प्रदान करने के लिए कार्टूनिस्ट प्राण द्वारा तैयार किए गए लोकप्रिय हास्य चरित्र 'चाचा चौधरी' को शामिल करने की योजना बनाई है.

https://ift.tt/WEmtZNh

Comments