Ayodhya Masjid Design: अयोध्या मस्जिद की डिजाइन में फेरबदल, नाम को लेकर मुंबई से हुआ ये ऐलान

UP News: अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद और अस्पताल का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण के पास है. प्राधिकरण से नक्शा जारी कराने के लिए मस्जिद ट्रस्ट को विकास शुल्क के रूप में प्राधिकरण को शुरुआत में 1 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. यूपी सरकार ने मस्जिद और अस्पताल के निर्माण के सिलसिले में सभी जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिए हैं.

https://ift.tt/vsI9eTE

Comments