RN Agarwal: नहीं रहे भारत को अग्नि मिसाइल की ताकत देने वाले महान वैज्ञानिक, जानें कौन हैं आरएन अग्रवाल?

RN Agarwal Death: भारत में जब भी महान वैज्ञानिक की बात होती है तो पहला नाम दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का आता है. उनकी लोकप्रियता ऐसी है कि उनके आगे कई महान वैज्ञानिकों को हमने जाना ही नहीं. उनमें से एक थे आरएन अग्रवाल जिन्होंने 83 साल की उम्र में 15 अगस्त को अंतिम सांस ली.

https://ift.tt/umOPSfR

Comments