कब खत्म होगा कलयुग, जयपुर के कल्कि मंदिर में मौजूद संगमरमर के घोड़े से क्या है कनेक्शन?

आज हमने पड़ताल की है कलियुग की. वो कलियुग, जिसका एक कनेक्शन संभल शहर से जुड़ता है. वो शहर जहां मस्जिद को लेकर बवाल छिड़ा हुआ है. संभल शहर से कल्कि अवतार का जिक्र पुराणों में मिलता है, वो कलियुग जिसमें हम सब जी रहे हैं. इससे पहले तीन युग बीत चुके हैं, सतयुग, त्रेतायुग और द्वापर युग.

https://ift.tt/7IrislO

Comments