जौनपुर पुलिस ने एनकाउंटर में चला दीं 5 जिलों की फोर्स से ज्यादा गोलियां, पूर्वांचल में ऑपरेशन लंगड़ा के हैरतअंगेज आंकड़े
Operation Langada news: पूर्वी उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा का सालाना रिपोर्ट कार्ड सामने आया है. इसमें जौनपुर जिला नंबर वन बना हुआ है. इस रिपोर्ट का सार ये कि एनकाउंटर में जितनी गोलियां अकेले जौनपुर पुलिस ने बदमाशों को मारी हैं. उतनी गोलियां उन जिलों की पुलिस ने मिलकर भी नही मारी जो एनकाउंटर में नंबर टू, नंबर थ्री और नंबर फोर पर रहीं
https://ift.tt/ROWrv9a
https://ift.tt/ROWrv9a
Comments
Post a Comment