डरावनी रात और भगदड़... जानिए नई दिल्ली स्टेशन में रविवार दिनभर की एक्सक्लूसिव खोज-खबर

Delhi News: महाकुंभ जाने की होड़, सिस्टम की लापरवाही और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी बेकाबू भीड़, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. सवाल ये भी कि देर शाम से घटना घटने तक क्या रेलवे के जिम्मेदार अफसर गहरी नींद में सोए थे? आइए जानते हैं खौफनाक रात की कहानी और सिस्टम का सच.

https://ift.tt/QxKP1mg

Comments