पश्चिम बंगाल में 13 लाख से ज्यादा 'डुप्लीकेट' वोटर्स, एक ही नाम के 7235 मतादाता.. BJP का दावा
West Bengal News: तृणमूल कांग्रेस के शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में 13 लाख से ज्यादा 'डुप्लीकेट' वोटर्स को लिस्ट में जोड़ा गया है. भाजपा डेलिगेश ये दावा आयोग को दी गई एक याचिका में किया है. पश्चिम बंगाल यूनिट के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इल्जाम लगाया कि पिछले 14 सालों में सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार ने अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के साथ वोटर लिस्ट में 'व्यवस्थित रूप से घुसपैठ' की है.
https://ift.tt/yVtkCXG
https://ift.tt/yVtkCXG
Comments
Post a Comment