DNA: कौन हैं देश के 'राष्ट्रतोड़क'; क्या है इस शब्द के मायने

DNA Analysis: आतंकियों और कट्टरपंथियों के इशारे पर देश में दंगा फैलाने वालों को आप देश तोड़क गैंग भी कह सकते हैं. अमेरिका के प्रसिद्ध नेता निक लैम्पसन (Nick Lampson) ने कहा था कि देश के लिये अपनी जिंदगी को खतरे में डालने से महान कोई काम नहीं होता और सिर्फ राष्ट्रनायक ही ऐसा कर पाते हैं. इसके ठीक उलट आज एक नया शब्द आया है राष्ट्र-तोड़क. इसका इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया और उन्होंने इस शब्द की विस्तार से व्याख्या भी की है.

https://ift.tt/uZktoVa

Comments