DNA: स्टेडियम के बाहर पिस रहे थे आम बच्चे और अंदर मंत्री जी के बेटे की चल रही थी मौज!

बेंगलुरु भगदड़ को लेकर सरकार, प्रशासन और टीम मैनेजमेंट पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. यह सवाल भी उठ रहे हैं कि बाहर आम जनता पिस रही थी, उसका दम घुट रहा था और अंदर मंत्री जी के बेटे की मौज चल रही थी, यानी वो अपने फेवरेट खिलाड़ियों के साथ बैठे हुए थे. वो भी ऐसे हालात में जब एक आम पब्लिक को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. 

https://ift.tt/wund3ym

Comments