DNA: पैसों के लिए पति को बना दिया 'स्वर्गवासी', फर्जी तरीके से विधवा पेंशन ले रही हैं कई हजार महिलाएं

DNA Analysis: दिल्ली में पति जिंदा है, पत्नी विधवा पेंशन ले रही है. यानी पेंशन के लिए कागज पर पति को मार दिया गया है. पति के जिंदा रहते विधवा पेंशन उठाने वाली दिल्ली में 60 हजार से ज्यादा महिलाएं हैं. आज हम लोक से परलोक तक धांधली वाले इसी पेंशन के पुल का विश्लेषण करेंगे.

https://ift.tt/SUyb1xt

Comments