योगी का आश्वासन... 50 घंटे के भीतर दोनों शूटर्स ढेर, दिशा पाटनी केस में यूपी पुलिस का 'गोली' वाला इलाज!

DNA Analysis: अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर जिन गोलीबाजों ने गोलियां चलाई थी, यूपी पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर उनका एनकाउंटर किया है. पुलिस ने गाजियाबाद में दोनों शूटर्स ढेर कर दिया है. शूटर्स के पास से पुलिस को ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ-साथ कारतूस भी मिले हैं.

https://ift.tt/BxA1RD5

Comments